Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गौ रक्षा के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करता संघ: डॉ मनमोहन वैद्य

गौ रक्षा के नाम पर हिंसा का समर्थन नहीं करता संघ: डॉ मनमोहन वैद्य

देश भर में गौ रक्षा ने नाम पर हो रही हिंसा पर संघ ने साफ किया है कि संघ किसी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता है

Advertisement
  • July 21, 2017 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर: देश भर में गौ रक्षा ने नाम पर हो रही हिंसा पर संघ ने साफ किया है कि संघ किसी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता है और हिंसा करने वालों पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख डॉ मनमोहन वैद्य ने ये बात कही है. जम्मू में तीन दिनों तक चली अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक के बैठक के बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए डॉ मनमोहन वैद्य ने कहा कि गौ रक्षा का कार्य भारत में वर्षों से चल रहा है.
 
संघ किसी प्रकार की हिंसा का समर्थन नहीं करता है और हिंसा करने वालों पर कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए. इसके साथ ही आतंकवाद व अलगाववाद से सख्ती से निपटना चाहिए. इसमें किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होना चाहिए. डॉ मनमोहन वैद्य ने कहा कि संघ को बदनाम करने की कोशिश नहीं होनी चाहिए. वहीं जम्मू-कश्मीर में हिन्दु अल्पसंख्यक को दर्जा मिलने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह चर्चा का विषय है और इस पर चर्चा होनी चाहिए. 
 
 
अवैध घुसपैठिए की पहचान होनी चाहिए
जम्मू में रोहिङ्ग्यो व बांग्लादेशियों की घुसपैठ को लेकर उन्होंने कहा कि संघ का शुरू से मानना है कि यह देश की सुरक्षा का मामला है और हर अवैध घुसपैठिए की पहचान होनी चाहिए. साथ में संबंधित देशों से बात कर वापसी करवाने के प्रयास भी होने चाहिए. इस देश की पहचान हिन्दुत्व की है और यहां सभी के सुख की कामना की परंपरा रही है. 
 
 
इसलिए प्रत्येक वर्ष होती है बैठक 
अखिल भारतीय प्रांत प्रचारक बैठक के बारे में जानकारी देते हुए डॉ मनमोहन वैद्य ने बताया कि इस तरह की बैठक हर साल होती है. जिसमें संघ के प्रांत प्रचारक, सह प्रांत प्रचारक, क्षेत्रीय प्रचारक व अखिल भारतीय कार्यकारिणी के सदस्य भाग लेते हैं और संघ कार्य को लेकर विस्तार से चर्चा होती है. इस साल 87 संघ शिक्षा वर्ग लगे, जिसमे 23 हजार 223 शिक्षार्थियों ने भाग लिया.

Tags

Advertisement