नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण के लिए सिला जा रहा है लखनवी सूट

एक तरफ जहां राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रहीं हैं वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में उनके दर्जी उनके खास दिन के लिए स्पेशल सूट बनाने में व्यस्त हैं.

Advertisement
नव-निर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण के लिए सिला जा रहा है लखनवी सूट

Admin

  • July 21, 2017 10:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ: एक तरफ जहां राष्ट्रपति भवन में रामनाथ कोविंद के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां चल रहीं हैं वहीं दूसरी तरफ लखनऊ में उनके दर्जी उनके खास दिन के लिए स्पेशल सूट बनाने में व्यस्त हैं. राजाजीपुरम के ई-ब्लॉक में रहने वाले नूर-उल-हक पिछले सात सालों से रामनाथ कोविंद के कपड़े तैयार कर रहे हैं.
 
जैसे ही नूर-उल-हक को रामनाथ कोविंद की उम्मीदवारी के बारे में पता चला, तब से वो उनके लिए खास सूट बना रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि शपथ ग्रहण के दौरान रामनाथ कोविंद उन्हीं का सिला सूट पहनेंगे.
 
उन्होंने कहा कि इस खास सूट को उन्होंने लखनवी टच दिया है. उन्होंने ये भी बताया कि कोविंद को पैंट-कट पजामा के साथ कुर्ता पहनना पसंद है. उन्होंने बताया कि सात साल पहले उन्होंने जब पहली बार उनके लिए पैंट-कट पाजामा और कुर्ता सिला तो उन्हें वो खूब पसंद आया और तभी से वो नूर-उल-हक के हाथों से सिला हुआ कपड़ा ही पहन रहे हैं. 
 
नूर ने ये भी बताया कि कोविंद ने उन्हें गवर्नर हाउस बुलाने के लिए कार भी भेजी थी जहां उन्होंने दो सूट दस के साथ दस पाजामा और दो पैंट बनाने का ऑर्डर दिया था.
 

Tags

Advertisement