Advertisement

अंडमान में तटरक्षक बल ने बचाई 11 क्रू मेंबर्स की जिंदगी

अंडमान द्वीप पर समुद्र डूबते एक शिप को भारतीय तटरक्षक बल ने बचा लिया है, तटरक्षक बल आईसीजे ने कहा कि एमआरसीसी को सुबह 6.25 बजे आईटीटी पैंथर जहाज के मुसीबत होने का संदेश मिला है.

Advertisement
  • July 21, 2017 9:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : अंडमान द्वीप पर समुद्र डूबते एक शिप को भारतीय तटरक्षक बल ने बचा लिया है, तटरक्षक बल (आईसीजे) ने कहा कि एमआरसीसी को सुबह 6.25 बजे आईटीटी पैंथर जहाज के मुसीबत होने का संदेश मिला है.
 
इन सभी लोगों को बचाने के बाद उपचार तो दिया ही गया लेकिन साथ ही उन्हें भोजन और पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा. बता दें कि भारतीय तटरक्षक बल का शिप बचाए हुए 11 लोगों को लेकर पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना हो गया है.  मानसून का मौसम सक्रिए होने के बाद अब तक भारतीय तटरक्षक बल ने समुद्र में फंसे 115 नाविकों और मछुआरों की जान बचाई है. 
 
कल हिंद महासागर में जहाज डूबने के कारण ग्यारह सदस्य फंस गए हैं, पानी बढ़ने के कारण राहत कार्य में काफी बाधाएं तो आई लेकिन सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है. बता दें कि आईटीटी पैंथर के बोर्ड पर 29 कंटेनर थे, जब वह समुद्र में डूबा था.
 

Tags

Advertisement