Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डोकलाम विवाद को हवा देने की कोशिश में पाकिस्तान, भूटान-चीन के राजदूत से मिले पाक उच्चायुक्त

डोकलाम विवाद को हवा देने की कोशिश में पाकिस्तान, भूटान-चीन के राजदूत से मिले पाक उच्चायुक्त

डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब ऐसा लग रहा है कि इस तनाव की स्थिति के बीच पाकिस्तान अपनी टांग अड़ाने की तैयारी कर चुका है, क्योंकि आज भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भूटान और चीन के राजदूतों से मुलाकात की.

Advertisement
  • July 21, 2017 9:05 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : डोकलाम को लेकर भारत और चीन के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. अब ऐसा लग रहा है कि इस तनाव की स्थिति के बीच पाकिस्तान अपनी टांग अड़ाने की तैयारी कर चुका है, क्योंकि आज भारत में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने भूटान और चीन के राजदूतों से मुलाकात की.
 
बासित ने भूटान के उच्चायुक्त वेटसॉप नमगेल और चीन के उच्चायुक्त लू झाओहुई से मुलाकात की है. कहा जा रहा है कि इस मुलाकात में डोकलाम को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा हुई है. बासित का यह कदम इस तरफ इशारा कर रहा है कि भारत, भूटान और चीन के बीच चल रहे मुद्दे को अब पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय रंग देने की कोशिश कर रहा है. बता दें कि बासित का कार्यकाल इस महीने खत्म हो रहा है.
 
इससे पहले राज्यसभा में गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने डोकलाम मुद्दे पर भारत के पक्ष को स्पष्ट कर दिया था. उन्होंने चीन को खरी-खरी सुनाते हुए कहा था कि डोकलाम में जब तक चीन की सेना रहेगी तब तक भारतीय सेना भी नहीं हटेगी.
 
उन्होंने कहा था कि ऐसा बोला जा रहा है कि चीन भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है, लेकिन चीन ऐसा कर ही नहीं सकता क्योंकि भारत भी इस वक्त काफी सतर्क है. उन्होंने कहा कि भारत को घेरा नहीं जा सकता क्यों कि हम भी सतर्क हैं.
 

Tags

Advertisement