नई दिल्ली : ठीक चौबीस घंटे पहले पाकिस्तान को तगड़ा झटका लगा. आतंकियों को पनाह देने की पाकिस्तान को अमेरिका ने सजा दी और पाकिस्तान को उन देशों की लिस्ट में डाल दिया जो आतंकियों के लिए जन्नत की तरह हैं. वैसे पाकिस्तानी हुक्मरान और आर्मी भले ही इस आरोप से नकारते रहे हों, लेकिन आज खुद पाकिस्तान का पढ़ा लिखा तबका पाकिस्तान की पोल खोल रहा है और बता रहा है कि कैसे पाकिस्तान एक आतंकी देश बन चुका है. पाकिस्तान की सरजमीं से दुनिया में दहशतगर्दी फैलाने की साजिशें बुनी जाती हैं.
पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह ही नहीं दे रखी है, बल्कि कदम-कदम पर आतंकियों का साथ भी देता आया है. इतना ही नहीं अमेरिका से आतंक के जंग का स्वांग कर अरबों डॉलर की मदद भी हड़प करता रहा है, लेकिन अब पाकिस्तान पूरी तरह से बेनकाब हो गया है और पाकिस्तान का असली चेहरा दुनिया के सामने आ चुका है, जिसे पाकिस्तान के पढ़े-लिखे लोगों ने दुनिया के सामने रखा है.
पाकिस्तान की सरहद का बड़ा इलाका भारत और अफगानिस्तान से सटा हुआ है. भारत सबूतों के साथ कहता आया है कि पाकिस्तान आतंकियों का ना केवल पनाहगार है बल्कि आतंकी गतिविधियों में शामिल भी है और अब अफगानिस्तान भी खुलकर पाकिस्तान पर आतंकी मुल्क होने का आरोप लगा रहा है. वो भी ठोस सबूतों के साथ ये आरोप अफगानिस्तान की खुफिया एजेंसी के एक पूर्व अफसर ने लगाये हैं.
वीडियो में देखें पूरा शो