शिमला: गुड़िया गैंगरेप मामले पर हिमाचल प्रदेश के शिमला में बवाल बढ़ता जा रहा है. आज सैंकड़ों लोग शिमला में सचिवालय भवन का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान पुलिस के साथ उनकी हल्की झड़प भी हुई. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय भवन के गेट पर ही रोक लिया. काफी देर तक यहां लोग सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी करते रहे.
गैंगरेप की घटना के विरोध में आज बीजेपी ने शिमला में बंद का एलान किया था, जिसके समर्थन में शिमला में सभी दुकानें बंद रहीं. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता शिमला को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले NH5 पर धरना देकर बैठ गए. जिससे इस रूट पर यातायात पूरी तरह से ठप हो गया और सैलानी जहां तहां घंटों तक सड़कों पर फंसे रहे. गैंगरेप और हत्या मामले में 6 लोगों को हिरासत में लिया गया था. जिसमें से नेपाल के एक आरोपी युवक की पुलिस थाने में उसके साथी ने हत्या कर दी.
क्या है पूरा मामला ?
दरअसल 4 जुलाई को शिमला में 10वीं की एक छात्रा के साथ चार जुलाई को गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी थी. पीड़िता का शव दो दिन बाद निकट के हलाइला जंगल से बरामद हुआ था. इसके बाद से ही शिमला में जगह-जगह इंसाफ के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं.
मामले में हिमाचल सरकार सीबीआई जांच की सिफारिश कर चुकी है. लेकिन लोगों का गुस्सा तब एक बार फिर भड़क गया, जब मंगलवार रात को पुलिस कस्टडी में गैंगरेप के एक आरोपी की हत्या हो गई. इस मामले में बीजेपी के नेता बुधवार को राज्यपाल से मिले थे और राज्य की वीरभद्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग की थी.