Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विवादित बयान देने वाले नरेश अग्रवाल के घर पोती गई कालिख, फोन पर मिली धमकी

विवादित बयान देने वाले नरेश अग्रवाल के घर पोती गई कालिख, फोन पर मिली धमकी

राज्यसभा में बुधवार को विवादित बयान देने वाले एसपी सांसद नरेश अग्रवाल के घर गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने नरेश अग्रवाल के आवास पर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोत दी

Advertisement
  • July 20, 2017 4:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राज्यसभा में बुधवार को विवादित बयान देने वाले एसपी सांसद नरेश अग्रवाल के घर गुरुवार को बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने नरेश अग्रवाल के आवास पर लगे नेमप्लेट पर कालिख पोत दी. इस दौरान नरेश अग्रवाल के आवास के बाहर मौजूद पुलिसवालों के साथ बीजेपी कार्यकर्ताओं की झड़प भी हो गई.
 
मामला बिगड़ता देख पुलिस ने यहां से प्रदर्शनकारियों को हटाया और कुछ को हिरासत में ले लिया. दरअसल कल राज्यसभा में नरेश अग्रवाल ने देवी-देवताओं को लेकर विवादित बयान दिया था. जिसे लेकर बीजेपी कार्यकर्ता विरोध जता रहे हैं. यूपी में नरेश अग्रवाल के कई जगह पूतले भी जलाए गए. 
 
सपा सांसद को धमकी भरा फोन कॉल भी आया है. वो कॉल किसने किया है अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. मेरठ में तो व्यापारी नेता ने नरेश अग्रवाल के मुंह पर कालिख पोतने के साथ सिर गंजा करने वाले को सवा लाख रुपया ईनाम घोषित किया है. वाराणसी में तो वकीलों ने नरेश अग्रवाल के खिलाफ डीएम को ज्ञापन सौंपा और राज्यसभा से बर्खास्त की मांग की.
 
 
बता दें कि मॉब लिंचिंग पर राज्यसभा में बहस के दौरान सपा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा था कि कुछ लोग हिंदू धर्म के ठेकेदार हो गए हैं. उन्होंने कहा, “मुझे याद है कि राम जन्मभूमि आंदोलन के दौरान हम जेल गए थे. उस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जेल की दीवारों पर चार पक्तियां लिखी थीं.”
 
 
नरेश अग्रवाल ने जैसे ही हिन्दू देवी-देवताओं की शराब से तुलना करने वाली विवादित लाइन पढ़ीं वैसे ही राज्यसभा में बीजेपी नेताओं ने जोरादार हंगामा शुरू कर दिया. बीजेपी नेताओं ने इस दौरान नारा लगाना शुरू कर दिया कि श्री राम का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान. 

Tags

Advertisement