नीतीश को टक्कर देने के लिए तैयार मांझी, ‘हम’ बनी पार्टी

पटना. निर्वाचन आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दे दी है. हम के मीडिया प्रभारी दानिश रिजवान ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग का इस संबंध का एक पत्र पार्टी को प्राप्त हो गया है. मांझी ने इस वर्ष जनता दल […]

Advertisement
नीतीश को टक्कर देने के लिए तैयार मांझी, ‘हम’ बनी पार्टी

Admin

  • July 29, 2015 12:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पटना. निर्वाचन आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) को राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दे दी है. हम के मीडिया प्रभारी दानिश रिजवान ने बुधवार को कहा कि चुनाव आयोग का इस संबंध का एक पत्र पार्टी को प्राप्त हो गया है.

मांझी ने इस वर्ष जनता दल (युनाइटेड) से निकाले जाने के बाद ‘हम’ का गठन किया था. इसमें अधिकांश नेता जद (यू) के बागी विधायक हैं. उल्लेखनीय है कि मांझी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल होने की घोषणा कर चुके हैं.

इस तरह बिहार में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राजग में शामिल ‘हम’ तीसरी पार्टी है. इसके अलावा लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) भी राजग में शामिल हैं.

 

Tags

Advertisement