मीरा कुमार ने भी रामनाथ कोविंद को बधाई दी और फिर कह दिया- लड़ाई जारी रहेगी

राष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से हार चुकीं यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दी है जो 25 जुलाई को प्रणब मुखर्जी की जगह लेंगे.

Advertisement
मीरा कुमार ने भी रामनाथ कोविंद को बधाई दी और फिर कह दिया- लड़ाई जारी रहेगी

Admin

  • July 20, 2017 12:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव में बड़े अंतर से हार चुकीं यूपीए उम्मीदवार मीरा कुमार ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जीत की बधाई दी है जो 25 जुलाई को प्रणब मुखर्जी की जगह लेंगे.
 
मीरा कुमार ने ट्वीटर पर लिखा, “मैं रामनाथ कोविंद जी को राष्ट्रपति बनने की बधाई देती हूं. इस चुनौतीपूर्ण समय में संविधान को शब्द और उसकी मूल भावना में कायम रखने की कोविंद जी को शुभकामना देती हूं.”
 
मीरा कुमार ने इसके बाद राष्ट्रपति चुनाव के वोटरों यानी सांसदों और विधायकों का आभार जताते हुए लिखा, “मैं कॉलेजियम के सभी सदस्यों, श्रीमती सोनिया गांधीजी और उन सभी पार्टियों के नेताओं की आभारी हूं जिन्होंने मेरा साथ दिया.”
 
मीरा कुमार ने आगे लिखा, “धर्मनिरपेक्षता, शोषितों और अलग-थलग पड़े लोगों के लिए मेरा संघर्ष जारी रहेगा. शुभकामना और समर्थन के लिए शुभचिंतकों का धन्यवाद.”
 
राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. रामनाथ कोविंद ने 65.65 फीसदी वोट हासिल करके इसे जीत लिया है. 25 जुलाई को देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर कोविंद शपथ लेंगे जब मौजूदा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का टर्म पूरा हो जाएगा.
 
विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 34.35 फीसदी वोट मिले हैं. कोविंद को 702044 वोट मिले जबकि मीरा कुमार को 367314 वोट मिले.

Tags

Advertisement