नई दिल्ली: संसद भवन में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटों की गिनती जारी है और पहले राउंड का रूझान सामने आ गया है. पहले राउंड में रामनाथ कोविंद आगे हैं. कोविंद को 4,79,585 वोट मिले जबकि मीरा कुमार को 2,04,594 वोट मिले हैं.
पहले राउंड में असम, अरुणाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश और बिहार के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है. आपको बता दें कि हर दो घंटे में वोटों की गिनती का अपडेट आएगा. वोटों की गिनती चार अलग-अलग टेबल पर होगी और गिनती के कुल आठ राउंड होंगे. जानकारी के मुताबिक अबतक सासंदों के वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है और अब विधायकों के वोटों की गिनती की जा रही है.
ताजा अपडेट
पहले राउंड की गिनती के बाद रामनाथ कोविंद को भारी बढ़त, रामनाथ कोविंद को 479585 वोट जबकि मीरा कुमार को 204594 वोट मिले.
अरुणाचल प्रदेश में रामनाथ कोविंद को 448 वहीं मीरा कुमार को 24 वोट मिले.
असम में कोविंद को 10556 वोट और मीरा कुमार को 24 वोट मिले
रामनाथ कोविंद को 552 सांसदों ने वोट दिया जबकि मीरा कुमार को 225 सांसदों ने वोट दिया.