Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सुषमा की दो टूक- डोकलाम से जब तक चीन अपनी फौज नहीं हटाएगा तबतक हमारी सेना भी डटी रहेगी

सुषमा की दो टूक- डोकलाम से जब तक चीन अपनी फौज नहीं हटाएगा तबतक हमारी सेना भी डटी रहेगी

राज्यसभा में गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन को खरी-खरी सुनाई है और भारत का डोकलाम में सेना तैनात करने को लेकर भारत का पक्ष भी स्पष्ट कर दिया है. सुषमा स्वराज ने कहा है कि डोकलाम में जब तक चीन की सेना रहेगी तब तक भारतीय सेना भी नहीं हटेगी.

Advertisement
  • July 20, 2017 8:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : राज्यसभा में गुरुवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने चीन को खरी-खरी सुनाई है और भारत का डोकलाम में सेना तैनात करने को लेकर भारत का पक्ष भी स्पष्ट कर दिया है. सुषमा स्वराज ने कहा है कि डोकलाम में जब तक चीन की सेना रहेगी तब तक भारतीय सेना भी नहीं हटेगी.
 
उन्होंने कहा कि ऐसा बोला जा रहा है कि चीन भारत को घेरने की तैयारी कर रहा है, लेकिन चीन ऐसा कर ही नहीं सकता क्योंकि भारत भी इस वक्त काफी सतर्क है. उन्होंने कहा कि भारत को घेरा नहीं जा सकता क्यों कि हम भी सतर्क हैं.
 
सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत चाहता है कि चीन अपनी सेना डोकलाम क्षेत्र से हटा ले, अगर चीन ऐसा करता है तो भारत भी अपनी सेना हटा लेगा. विदेश मंत्री ने कहा कि सीमा को लेकर जो विवाद है उसे भारत, चीन और भूटान को आपस में मिलकर सुलझाना होगा. 
 
उन्होंने कहा कि भारत-चीन, चीन-भूटान की सीमा तय होनी चाहिए. सुषमा ने राज्यसभा में कहा कि चीन 2012 में हुए ट्राई जंक्शन प्वाइंट समझौते का उल्लंघन कर रहा है. चीन ट्राइ जंक्शन प्वाइंट तक पहुंचना चाहता है और उसने डोकलाम में बुलडोजर भी भेज दिए हैं. विदेश मंत्री ने यह भी साफ कर दिया है कि भारत के पक्ष को सभी देश सही मानते हैं.

Tags

Advertisement