मीरा Vs कोविंद- वोटों की गिनती शुरू, शाम तक जारी होंगे नतीजे

देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद के कमरा नंबर 62 में वोटों की गिनती जारी है. शाम 5 बजे तक ये तय हो जाएगा कि रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार में से कौन राष्ट्रपति बनेगा. नये राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.

Advertisement
मीरा Vs कोविंद- वोटों की गिनती शुरू, शाम तक जारी होंगे नतीजे

Admin

  • July 20, 2017 6:10 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : देश के नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए संसद के कमरा नंबर 62 में वोटों की गिनती जारी है. शाम 5 बजे तक ये तय हो जाएगा कि रामनाथ कोविंद और मीरा कुमार में से कौन राष्ट्रपति बनेगा. नये राष्ट्रपति 25 जुलाई को शपथ लेंगे.
 
वोटों की गिनती शुरु हो चुकी है और सबसे पहले संसद भवन में पड़े वोटों को गिना जा रहा है. इसके बाद राज्य विधानसभाओं में पड़े वोटों को गिना जाएगा. राज्यों का बक्सा Alphabatical ऑर्डर में खोला जाएगा, हालांकि यह महज एक औपचारिकता मात्र है. 
 
राष्ट्रपति चुनाव के लिए कुल 32 जगहों पर मतदान हुआ था. इनमें 29 राज्य, दिल्ली और पुडुचेरी समेत दो केंद्र शासित प्रदेश और संसद भवन शामिल है जहां पर राज्यसभा और लोकसभा के सांसदों ने मतदान किया. सभी राज्यों से वोट के बैलेट बॉक्स संसद पहले ही पहुंच चुके हैं और संसद में कड़ी सुरक्षा में उसे रखा गया है. 
 
 
बता दें कि रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पहुंचे हैं. वहीं मीरा कुमार भूतपूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं. वो विदेश सेवा की अधिकारी भी रह चुकी हैं. बिहार के सासाराम से जीतने वाली मीरा कुमार 15वीं लोकसभा की अध्यक्ष रह चुकी हैं.

Tags

Advertisement