Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश को आज मिलेगा नया राष्ट्रपति, शाम 5 बजे होगी नाम की आधिकारिक घोषणा

देश को आज मिलेगा नया राष्ट्रपति, शाम 5 बजे होगी नाम की आधिकारिक घोषणा

आज सुबह 11 बजे से राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना शुरु होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि मतगणना के बाद शाम 5 बजे नए राष्ट्रपति के नाम की घोषणा होगी.

Advertisement
  • July 20, 2017 2:48 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : आज सुबह 11 बजे से राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना शुरु होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि मतगणना के बाद शाम 5 बजे नए राष्ट्रपति के नाम की घोषणा होगी. शाम 5 बजे तक ये पूरी तरह से साफ हो जाएगा कि एनडीए के रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति बनेंगे या विपक्ष की मीरा कुमार.
 
निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा के मुताबिक, राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना सुबह 11 बजे से शुरू होगी. सबसे पहले संसद भवन की मतपेटी खोली जाएगी और फिर राज्यों से आई मतपेटियों को वर्णमाला के आधार पर खोला जाएगा. 
 
राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान शुरू, पीएम मोदी और अमित शाह ने डाले वोट
 
 
आगे उन्होंने कहा कि वोटों की गिनती चार-चार अलग-अलग टेबल पर और आठ बार में काउंटिंग होगी. बता दें कि कुल मतदाता 4,896 हैं, जिसमें 4,120 विधायक और 776 सांसद हैं.
 
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने की मानें तो आमतौर पर चुनाव परिणाम शाम पांच बजे के आसपास घोषित हो जाते हैं. बता दें कि देश के नये राष्ट्रपति को चुनने के लिए करीब 99 फीसदी मतदान हुआ था.

Tags

Advertisement