हिंदुस्तान में इस समय बाढ़ कोहराम मचा रही है. यही हाल श्रीलंका, कनाडा और जिम्बॉब्वे का भी है. बाढ़ के सामने सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया की महाशक्तियां भी बेबस नजर आती हैं. आज इस स्पेशल शो में हम बात करेंगे हिंदुस्तान के साथ साथ पूरी दुनिया में बाढ़ से मची तबाही की है क्योकि ये तबाही सिर्फ इंसानी जानें ही नहीं लेतीं बल्कि आर्थिक तौर पर भी देश को तोड़ देती हैं.
नई दिल्ली: हिंदुस्तान में इस समय बाढ़ कोहराम मचा रही है. यही हाल श्रीलंका, कनाडा और जिम्बॉब्वे का भी है. बाढ़ के सामने सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया की महाशक्तियां भी बेबस नजर आती हैं. आज इस स्पेशल शो में हम बात करेंगे हिंदुस्तान के साथ साथ पूरी दुनिया में बाढ़ से मची तबाही की है क्योकि ये तबाही सिर्फ इंसानी जानें ही नहीं लेतीं बल्कि आर्थिक तौर पर भी देश को तोड़ देती हैं.
सबसे पहले बात करते हैं कैसे बाढ़ ने हिंदुस्तान को ना सिर्फ डुबाया है बल्कि उसे तोड़ भी दिया है. हिंदुस्तान समेत दुनिया का लगभग हर दूसरा देश बाढ़ के आगे घुटने टेकने पर मजबूर है. बात करेंगे दुनिया के बाकी देशों की भी लेकिन सबसे पहले बात हिंदुस्तान की जो इस समय बाढ़ में बर्बादी की मार झेलने पर मजबूर है.
हिंदुस्तान हर साल ऐसी तस्वीरें देखने और ऐसी मार झेलने को अभिशप्त हो चला है. तमाम दावों और एहतियात बरतने के बावजूद हर बार कुदरत का ये कहर बरपता है. ताजा हालात ये हैं कि देश के आधे से ज्यादा राज्य बाढ़ की चपेट में हैं. असम से लेकर बिहार तक और राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक सब डूबा डूबा है और सब तबाह तबाह है.
बड़े बूढ़े बच्चे , जानवर, पक्षी, सड़क, पुल, पेड़ पौधे, जंगल, बस्ती..घर, स्कूल, दफ्तर, पुलिस लाइन सब के सब बाढ़ की चपेट में हैं. कहीं कोई बह रहा है तो कहीं कोई सिसक रहा है. कहीं कोई घर में कैद है तो कहीं कोई नाले में गिर रहा है. पूरा हिंदुस्तान इस समय बाढ़ के दर्द से कराह रहा है. हिंदुस्तान की बात करें तो इस समय आधा देश पानी में डूबा है.ट
लाखों जिंदगियां मौत से जूझ रही हैं. और ये बाढ़ लोगों से उनके घर और घरवालों को ही नहीं छीन रही बल्कि लोगों से जिंदगी को जीने का जरिया भी छिनती जा रही है. असम, नागालैंड, मेघालय यूपी, उत्तराखंड, बिहार, उड़ीसा, बंगाल, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ , आन्ध्र प्रदेश, हिमाचल, और जम्मू बाढ़ की चपेट में हैं .