Advertisement

आखिर देश का सैनिक क्यों कर रहा है खुदकुशी ?

आज बात देश के फौजी की सीमा पर घर-बार छोड़कर. तमाम मुश्किल परिस्थितियों में जो हमारे आपके लिए दिन रात डटा रहता है, देश का वो सैनिक आखिर किस तनाव में है.आप सोच सकते हैं कि हमारे सैनिकों के तनाव की बात कहां से आई. दरअसल, बात आने की वजह है.

Advertisement
  • July 19, 2017 6:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: आज बात देश के फौजी की सीमा पर घर-बार छोड़कर. तमाम मुश्किल परिस्थितियों में जो हमारे आपके लिए दिन रात डटा रहता है, देश का वो सैनिक आखिर किस तनाव में है.आप सोच सकते हैं कि हमारे सैनिकों के तनाव की बात कहां से आई. दरअसल, बात आने की वजह  है.
 
दो दिन पहले एक सैनिक ने एक मेजर को छोटे से विवाद में गोली मार दी. विवाद मामूली हो सकता है लेकिन हमें लगा कि सैनिक का जो रिएक्शन था वो मामूली नहीं था. हमने रिसर्च की तो पता चला कि देश भर में सैनिकों के आत्महत्या करने की संख्या लगातार बढ़ी है.
 
सैनिक बॉर्डर पर तो जान गंवा ही रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ जिन्दगी के सामने घुटने टेक कर यानि खुदकुशी भी कर रहे हैं. गाहे-बगाहे. ऐसी खबरें भी आ जा रही हैं. जहां सैनिक अपने ही साथियों पर गोली चला दे रहे हैं या फिर डिसिप्लिन की मिसाल माने जानेवाली आर्मी में सैनिक अफसर पर हाथ उठा दे रहा है.
 
ये सामान्य नहीं है  सैनिकों के दिमाग में किस बात का तनाव है. देश का सैनिक क्यों खुदकुशी कर रहा है. क्यों आपा खो रहा है. हमारी हिफाज़त करनेवाले सैनिक की जिन्दगी की हिफाज़त करने में हमसे क्या कमी रह जा रही है.इस बात पर चर्चा बहुत ज़रुरी है क्योंकि देश के हर सैनिक की जिन्दगी हमारे लिए बेशकीमती है.
 
ये तस्वीरें बाघा बॉर्डर की है. हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के बीच लगने वाली सीमा पर ये अनोखी चौकी है . जहां सरहद एक तरह से चौखट पार है. मतलब गिरिल के इस तरफ हिन्दुस्तान, उस तरफ पाकिस्तान. कोमबेश रोजाना ये गिरिल खोली जाती है और फिर एक समारोह होता है.जिसमें एक जवान के वो सारे हाव-भाव दिखते हैं.
 
देश के लिए समर्पण,चुस्ती और बाकी सारी चीजें. लेकिन इस जगह दोनों देशों के जवान में ये हाव-भाव थोड़ा बनावटी भी होता है. ख़ासकर उनका गुस्से वाला चेहरा. लेकिन बॉर्डर से लेकर बैरक तक भारतीय जवानों में ये गुस्सा ये समर्पण, ये त्याग जैसी चीजें कूट-कूट कर भरी हैं और, जब भी मौका आया. 

Tags

Advertisement