Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत को सबसे बड़ा दुश्मन मानता है चीन, हमले को भी है तैयार : मुलायम सिंह

भारत को सबसे बड़ा दुश्मन मानता है चीन, हमले को भी है तैयार : मुलायम सिंह

संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. लोकसभा में आज विपक्ष ने जहां किसानों की आत्महत्या और मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर सरकार को घेरा तो वहीं चीन और पाकिस्तान का मुद्दा भी उठाया गया. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने चीन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चीन भारत को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है.

Advertisement
  • July 19, 2017 7:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. लोकसभा में आज विपक्ष ने जहां किसानों की आत्महत्या और मॉब लिंचिंग के मुद्दे पर सरकार को घेरा तो वहीं चीन और पाकिस्तान का मुद्दा भी उठाया गया. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव ने चीन का मुद्दा उठाते हुए कहा कि चीन भारत को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानता है.
 
उन्होंने कहा कि चीन ने भारत पर हमला करने की पूरी तैयारी भी कर ली है. मुलायम ने कहा, ‘आज चीन से भारत को बहुत खतरा है. भूटान की रक्षा की जिम्मेदारी भारत की है और चीन भूटान पर नजर जमाए हुए है.’
 
मुलायम ने कहा, ‘हिंदुस्तान की जिम्मेदारी है कि वो भूटान और सिक्किम की रक्षा करे. चीन भूटान और सिक्किम में कब्जा करना चाहता है. चीन को तिब्बत देना बड़ी भूल है, तिब्बत की आजादी के बारे में एक बार फिर सोचना चाहिए. चीन भारत का दुश्मन नहीं है बल्कि चीन है. चीन कश्मीर पर भी कब्जा करना चाहता है.’
 
बता दें कि आज मानसून सत्र का तीसरा दिन है. लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के भारी हंगामे के कारण स्थगित करनी पड़ी. भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित तक दी गई थी. 
 
इस दौरान कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दलों ने देश भर में किसानों की आत्महत्या और मॉब लिंचिंग के मामले में केंद्र सरकार को जोरदार तरीके से घेरा. राज्यसभा में कांग्रेस के वरिष्ट नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों और गरीबों के मुद्दों पर 2014 में चुनकर आई सरकार इन्हीं लोगों के मुद्दे पर चुप क्यों है. शरद यादव ने भी सरकार से इस मुद्दे पर बहस की मांग की.

Tags

Advertisement