नई दिल्ली : इराक में बगदादी की दस्तक के बाद शायद ही कोई अच्छी खबर आई हो, लेकिन इस मुल्क से जुड़ी एक साथ कई अच्छी खबरें आपको बताई जाएंगी. जिन शहरों में बगदादी के आतंकियों ने कब्जा कर लिया था, जहां आए दिन लोगों के गले काटे जाते थे, मामूली गलती पर मौत की सजा मुकर्रर की गई थी, अब उन्हीं शहरों में ईद जैसा जश्न मनाया जा रहा है. लोग नाच-गा रहे हैं, मस्त होकर झूम रहे हैं.
ईद गए करीब एक महीना होने को है, लेकिन इराक के मोसुल में ईद जैसा जश्न अब भी जारी है. चाक चौराहे रोशनी से जगमगा रहे हैं और आसमान रंग बिरंगी रोशनी से नहाया हुआ है. ऐसा इसलिए क्योंकि बीते तीन साल में पहली बार ऐसा हुआ है, जब यहां के लोगों ने राहत की सांस ली. बस इसलिए आतंक से आजादी का जश्न यहां खुलेतौर पर चौराहों पर मनाया जा रहा है.
बगदादी ने जिस भी शहर पर कब्जा किया, उसे नर्क बना दिया. लोगों की जिंदगी जहन्नुम जैसी हो गई, लेकिन आतंक से आजादी मिलने के साथ ही अब लोगों की जिंदगी पटरी पर लौट रही है. बाजारों में रौनक फिर से लौटने लगी है, जो लोग हफ्तों तक भूखे रहने को मजबूर थे अब खरीददारी को बाहर निकल रहे हैं और यही सब बताता है कि बगदादी का आतंक अब मिटने लगा है. लोगों के जेहन से उसकी दहशत धीरे-धीरे ही सही खत्म हो रही है.
(वीडियो में देखें पूरा शो)