मुंबई : बीसीसीआई ने संजय बांगर को असिस्टेंट कोच और भरत अरुण को इंडियन क्रिकेट टीम का बॉलिंग कोच नियुक्त किया है. बीसीसीआई ने क्रिकेट सलाहकार समिति की ओर से सिफारिश किए गए नामों को दरकिनार करते हुए ये फैसला सुनाया है.
पहले रिपोर्ट्स थी कि राहुल द्रविड़ और जहीर खान को कोच नियुक्त किया जाएगा, लेकिन मुंबई में कल हुई बीसीसीआई की बैठक में इन नामों पर मुहर लगा दी गई है. बीसीसीआई की ओर से किए गए ऐलान के बाद कहा जा रहा है कि टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री को उनके मन मुताबिक सपोर्ट स्टाफ मिला है.
बीसीसीआई ने बताया कि इन दोनों कोचों की नियुक्ति अगले विश्व तक के लिए की गई है. बीसीसीआई की ओर से आज नियुक्त किए गए कोच के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों बेहतर क्रिकेटर हैं. उनके इनपुट टीम के लिए काफी फायदेमंद होंगे.
(वीडियो में देखें पूरा शो)