Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आखिर मुसीबत में पड़े हुए किसी भी आदमी की मदद करने से क्यों कतराते हैं लोग ?

आखिर मुसीबत में पड़े हुए किसी भी आदमी की मदद करने से क्यों कतराते हैं लोग ?

एक ऐसी तस्वीर जो हमें सोचने पर मजबूर कर देगी कि किस समाज में जी रहे हैं हम ? आखिर मुसीबत में पड़े हुए किसी भी आदमी की मदद करने से क्यों कतराते हैं लोग ? यकीन मानिए इस तस्वीर को देखने के बाद आज आप रोएंगे नहीं आपके आंसू सूख जाएंगे.

Advertisement
  • July 18, 2017 5:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
 
नई दिल्ली: एक ऐसी तस्वीर जो हमें सोचने पर मजबूर कर देगी कि किस समाज में जी रहे हैं हम ? आखिर मुसीबत में पड़े हुए किसी भी आदमी की मदद करने से क्यों कतराते हैं लोग ? यकीन मानिए इस तस्वीर को देखने के बाद आज आप रोएंगे नहीं आपके आंसू सूख जाएंगे.
 
कलेजे को चीरकर रख देने वाली है. पास में पत्नी बीच सड़क पर मर चुकी है. 5 साल के जिस बेटे को गोद में लिए बिलख रहा है वो भी मर चुका है अक्सर जो देखने को मिलता है सब देख रहे हैं. देखिए ना पास से गाड़ियां गुजर रही हैं. जरा सोचिए एक शख्स बीच सड़क पर अपनी मरी हुई पत्नी और मरे हुए बेटे को लेकर चीख रहा है.
 
लोगों से गुहार लगा रहा है कि थोड़ी मदद कर दो लेकिन देखते सब हैं रुकता कोई नहीं है. लोग ये भी पूछ रहे हैं .कैसे हुआ ये सब ? लेकिन मदद के लिए कोई आगे नहीं आता. जब कोई आगे नहीं आता तो हिन्दुस्तान का ये बदकिस्मत बाप. हिन्दस्तान का सबसे बदनसीब पति जानने वाले को फोन करता. लेकिन ये सब देखने के बाद भी कोई इसके पास नहीं फटकता .
 
अब हम नहीं कहेंगे कि इंसानियत शर्मिंदा हो गई. अब हम नहीं कहेंगे कि शर्म से डूब मरो.अब हम नहीं पूछेंगे कि तमाशबीन क्यों बने रहे.इतना जरूर कहेंगे कि थोड़ी देर के लिए सोच लो इस बीच सड़क पर तुम बैठे हो और बगल में तुम्हारी बीबी और गोद में तुम्हारा बच्चा और ऐसे बगल से लोग आएं और गुजर जाएं तब क्या होगा ?
 
 
 

Tags

Advertisement