नई दिल्ली: हिंदुस्तान में बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है. हर रोज़ एक नया प्रदेश सैलाब के संकट में घिर रहा है. अब तक जलदैत्य ने करीब 100 लोगों को अपना शिकार बना लिया है.
जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. इस रिपोर्ट में हम आपको दिखाएंगे कैसे पानी के प्रचंड वेग में एक लड़का फंसा है. वो पेड़ की टहनी पकड़कर जान बचाने की जद्दोजहद कर रहा है. लेकिन प्रचंड लहर बार-बार उसके पांव उखाड़ देती है.बांस की झाड़ियों को उसने कस के पकड़ रखा है. लेकिन पानी उसे बार-बार पीछे की तरफ बहा ले जाती है.
इस खौफनाक दरिया में पल-पल खतरा है.किसी भी वक्त यहां अनहोनी हो सकती है. गीला हाथ अगर बांस के पत्ते का टहनियों से फिसला तो ये लड़का लहरों में बहता चला जाएगा. हर सेकंड यहां खतरा बढ़ता जा रहा है. बांस की फुनगी आखिर कब तक किसी इंसान का वजन सह पाए. ऊपर से लोग बार-बार आवाज लगा रहे हैं.
पेड़ को पकड़ कर रखो टहनी को और ऊपर से पकड़ो ताकि ये टूट ना जाए ।12-13 साल का ये बच्चा काफी हिम्मत दिखा रहा है. ऊपर से आती आवाज़ और सुझाव को सुन कर ये आगे बढ़ता है. बांस की झाड़ी को और ऊपर से पकड़ता है और खड़ा हो जाता है.