मुंबई: विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक का पासपोर्ट आज रद्द कर दिया गया. क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस ने गृह मंत्रालय से मिले निर्देश और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मांग के बाद ये कार्रवाई की गई है. बता दें कि जाकिर नाइक 1 जुलाई 2016 से ही देश से बाहर है.
एनआईए को कई मामलों में नाइक से पूछताछ करने के लिए पहले नोटिस भी जारी की गई थी फिर भी वो एनआईए के सामने पेश नहीं हुए. एनआईए आंतकवाद मामले में जाकिर नाइक की जांच कर रही है.
पिछले साल ढाका में आतंकवादी हमले के बाद एनआईए ने जाकिर नाइक और मुंबई स्थित उनके इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन नामक गैर सरकारी संगठन के खिलाफ भी मामला दर्ज है. भारत सरकार ने नाइक के संगठन पर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे बैन भी कर दिया है.
इस पहले जून के आखिरी में पासपोर्ट अधिकारियों ने नाइक को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा था कि क्यों न उनके यात्रा दस्तावेज को रद्द कर दिया जाए. इस नोटिस के जवाब के लिए 13 जुलाई की तारीख तय की गई थी. लेकिन जाकिर नाइक की ओर से कोई जवाब नहीं आया. जाकिर नाइक ने जनवरी 2016 में अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराया था. उसकी वैधता 10 सालों के लिए हैं.