नई दिल्ली: राज्यसभा में सहारनपुर हिंसा पर उपसभापति की ओर से न बोले दिये जाने के बाद अब बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस्तीफा दे दिया है. मायावती ने खुद अपना इस्तीफा पत्र उप राष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी को सौंपा है. बता दें कि सहारनपुर हिंसा मामले में न बोलने देने के कारण सुबह में मायावती ने इस्तीफा देने की धमकी देकर सदन से बाहर निकल आईं थीं.
बताया जा रहा है कि सहारनपुर हिंसा पर मायावती बोलना चाहती थीं, मगर राज्यसभा में बोलने का मौका नहीं दिया गया, जिसके कारण वो नाराज हो गईं और उसके बाद ही उन्होंने इस्तीफे की धमकी देकर वो सदन से बाहर चली आईं थीं. बता दें कि अभी मायावती की पार्टी बसपा से यूपी विधानसभा में 19 विधायक हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सदन की कार्यवाही के दौरान कहा था कि सहारनपुर हिंसा मामले में मेरी बात नहीं सुनी जा रही है. इसलिए मुझे सदन की सदस्य बने रहने का अधिकार नहीं है, मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगी.
इतना ही नहीं, मायावती ने राज्य सरकार पर सहारनपुर हिंसा पीड़ितों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को बीजेपी शासित राज्य सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है. साथ ही बीएसपी के द्वारा हिंसा पीड़ितों के लिए जारी राहत को भी प्रशासन ने रोक दिया है.