Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत का अभिन्न अंग है PoK, पाकिस्तान के किसी लेटर की जरूरत नहीं : सुषमा स्वराज

भारत का अभिन्न अंग है PoK, पाकिस्तान के किसी लेटर की जरूरत नहीं : सुषमा स्वराज

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में रहने वाले 24 साल के ओसामा अली को इलाज के लिए भारत आने का वीजा देने की घोषणा कर दी है. विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की इजाजत वाले लेटर के बिना ही वीजा देने का ऐलान किया है.

Advertisement
  • July 18, 2017 9:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में रहने वाले 24 साल के ओसामा अली को इलाज के लिए भारत आने का वीजा देने की घोषणा कर दी है. विदेश मंत्री ने पाकिस्तान की इजाजत वाले लेटर के बिना ही वीजा देने का ऐलान किया है. 
 
इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है, इसलिए वहां के किसी व्यक्ति को नई दिल्ली या भारत के शेष इलाकों में आने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के सलाहकार सरताज अजीज के लेटर की जरूरत नहीं है.
 
सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है. पाकिस्तान ने गैरकानूनी तरीके से वहां कब्जा किया है. हम वीजा दे रहे हैं. किसी लेटर की जरूरत नहीं है.’
 
बता दें कि पीओके के रावलकोट में रहने वाला ओसामा दिल्ली आकर लिवर ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन कराना चाहता है, लेकिन उसे पाकिस्तान के पीएम के सलाहकार सरताज अजीज के लेटर की जरूरत थी, लेकिन अजीज ने वीजा के लिए भारतीय उच्च आयोग को लेटर लिखने से मना कर दिया था, जिसके बाद ओसामा ने सुषमा के सामने गुहार लगाई थी.
 
दिल्ली के साकेत का एक प्राइवेट अस्पताल ओसामा का इलाज करने के लिए तैयार है. बता दें कि ओसामा के लिवर में ट्यूमर है. ओसामा के पिता जावेद नाज खान का कहना है कि भारत में इलाज का खर्चा काफी कम है, वहीं यूरोप और अन्य किसी जगह पर इलाज का खर्जा काफी ज्यादा है. यही वजह है कि ओसामा नई दिल्ली में इलाज कराना चाहता है.
 

Tags

Advertisement