26 साल की उम्र में 26 संपत्ति के मालिक कैसे बने तेजस्वी यादव : सुशील मोदी

बिहार में महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर बीजेपी लगातार हमले कर रही है. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है.

Advertisement
26 साल की उम्र में 26 संपत्ति के मालिक कैसे बने तेजस्वी यादव : सुशील मोदी

Admin

  • July 18, 2017 8:18 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार में महागठबंधन और तेजस्वी यादव पर बीजेपी लगातार हमले कर रही है. इस बीच बीजेपी नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एक बार फिर से तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. सुशील मोदी ने कुछ दस्तावेज जारी कर पूछा है कि तेजस्वी यादव 26 साल की उम्र में 26 संपत्तियों के मालिक कैसे बन गए?
 
इस दौरान सुशील मोदी ने कहा कि हमारे सवालों का जवाब दीजिये. तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के प्रश्न उठे है. नीतीश जी ने बेंच मार्क स्थापित किया है वो सरकार बचाने के लिए बैक फुट पर नही आएंगे. सुशील मोदी ने कहा कि प्रेस वार्ता कर अपनी सम्पति के बारे में बताइये. आय का स्रोत बताइये. तेजस्वी यादव को इस्तीफा दे देना चाहिए अगर नही तो नीतीश कुमार को बर्खास्त कर दें चाहिए. 
 
 
सुशील मोदी ने कहा कि तेजस्वी और आरजेडी को ये बताना चाहिए कि वो इतनी कम उम्र में इतनी सम्पति के मालिक कैसे बने. मोदी ने पूछा कि 2005 में उन्हें गिफ्ट मिला तो वो करोड़ों का मकान उन्हें मिला. उस समय आपने गिफ्ट लेने से क्यों नही इनकार किया. कांति सिंह और रघुनाथ जी के गिफ्ट को आने नाम लिया.
 
 
उन्होंने कहा कि तेजस्वी के नाम पर 13 कंपनियों के नाम से और 13 संपत्ति रजिस्टर है. 2 जमीन ऐसी थी कि 3 साल की उम्र में जिनके नाम रजिस्ट्री की गई. बड़े होने पर आपने आपत्ति नही की. 2 सम्पति के अलावा 11 सम्पति ऐसी है जिसकी रजिस्ट्री ऐसी है जब लालू यादव रेल मंत्री थे 2004-09 के बीच में हुई. 2009 का मतलब 8 साल पहले. आप नाबालिग थे.
 
 
सुशील मोदी ने पूछा कि जब 13 जमीन आपने नाम से हुई तब आपकी सम्पति का स्रोत क्या था? अगर मुख्यमंत्री आपसे सवाल पूछ रहे है कि ये सम्पति कहां से आई तो आपको जवाब देना चाहिए. दस्तावेजों के अनुसार गोपालगंज और पटना में से दो जमीन ऐसी है जो 1993 की रजिस्ट्री है. बाकी जमीन 2006-05. आखिर 13 जमीन आपके नाम से रजिस्टर है.

Tags

Advertisement