उरी : जम्मू कश्मीर के उरी सेक्टर में राष्ट्रीय राइफल्स के एक जवान ने मेजर की गोली मारकर हत्या कर दी. जवान ने मेजर शेखर थापा पर AK-47 से फायरिंग कर दी.
जवान और मेजर के बीच मोबाइल फोन की वजह से बहस हुई और देखते ही देखते ये बहस बड़ी लड़ाई बन गई. जिसके बाद जवान ने मेजर पर पीछे से गोलियां दाग दीं.
दरअसल राष्ट्रीय राइफल्स का जवान ड्यूटी के वक्त मोबाइल पर गेम खेल रहा था, जिसके लिए मेजर ने उसे डांट लगाई और मोबाइल छीन लिया. जवान को मेजर की यह हरकत नागवार गुजरी और उसने इस बात का विरोध किया.
दोनों में बहस हुई और जवान ने गुस्से में मेजर पर गोलियां बरसा दीं. बता दें कि मेजर शेखर थापा जम्मू कश्मीर में एलओसी के पास 8 राइफल में तैनात थे.