नई दिल्ली : मानसून सत्र के दूसरे दिन आज बसपा सुप्रीमो मायावती ने उत्तर प्रदेश में हो रहे दंगों पर राज्यसभा में तीखी प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उपसभापति द्वारा उन्हें बोलने से रोका गया. जिसके बाद मायावती बुरी तरह से उखड़ गर्ईं और इस्तीफे की धमकी देकर सदन से बाहर चली गई.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सदन की कार्यवाही के दौरान कहा कि सहारनपुर हिंसा मामले में मेरी बात नहीं सुनी जा रही है. इसलिए मुझे सदन की सदस्य बने रहने का अधिकार नहीं है, मैं आज ही इस्तीफा दे दूंगी.
इसके अलावा मायावती ने राज्य सरकार पर सहारनपुर हिंसा पीड़ितों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों को बीजेपी शासित राज्य सरकार की ओर से कोई राहत नहीं मिल रही है. साथ ही बीएसपी के द्वारा हिंसा पीड़ितों के लिए जारी राहत को भी प्रशासन ने रोक दिया है. जिसके विरोध में मैं आज इस्तीफा दूंगी.
बता दें कि सहारनपुर हिंसा के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सहारनपुर का दौरा किया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने पीड़ितो से मिलकर उन्होंने राहत और मुआवजे की घोषणा की थी.