Advertisement

बिजली चोरी रोकने गई BSES टीम पर हमला, युवा इंजीनियर की मौत

राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के झुलझुली गांव में बिजली चोरी करने के मामले की जांच करने गई बीएसईएस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए बीएसईएस की टीम अपनी कार से वहां से भागे, लेकिन जल्दबाजी और हड़बड़ी में उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक 24 साल के इंजीनियर की मौत हो गई तो 4 कर्मचारी घायल हो गए.

Advertisement
  • July 18, 2017 6:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के झुलझुली गांव में बिजली चोरी करने के मामले की जांच करने गई बीएसईएस टीम पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. हमले से बचने के लिए बीएसईएस की टीम अपनी कार से वहां से भागे, लेकिन जल्दबाजी और हड़बड़ी में उनकी कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में एक 24 साल के इंजीनियर की मौत हो गई तो 4 कर्मचारी घायल हो गए.
 
बीएसईएस की टीम बिजली चोरी करने की शिकायत मिलने के बाद सोमवार की सुबह 11.30 बजे झुलझुली गांव गई थी. कंपनी ने शिकायत की है कि पुलिस के सामने ही कर्मचारियों पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.
 
जब बीएसईएस की टीम झुलझुली गांव पहुंची तब वहां स्थानीय लोग हाथ में हॉकी स्टिक्स लेकर इकट्ठा हो गए. उसके बाद स्थानीय लोगों ने टीम पर हमला कर दिया. जब कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए वहां से अपनी कार लेकर भागे तब कुछ लोग मोटरसाइकिल से उनका पीछा करने लगे.
 
इस भगदड़ के दौरान कर्मचारियों की कार एक पेड़ से टकरा गई और 24 साल के इंजीनियर अभिमन्यू सिंह की मौत हो गई और चार गंभीर रूप से घायल हो गए. बता दें कि कुछ दिन पहले भी बीएसईएस की टीम पर इस तरह का हमला हुआ था. इस हमले में भी कई कर्मचारी घायल हो गए थे. उस वक्त भी टीम के साथ पुलिस मौजूद थी.

Tags

Advertisement