नई दिल्ली : उपराष्ट्रपति पद को लेकर कांग्रेस नीत यूपीए अपनी तरफ से गोपाल कृष्ण गांधी को अपना उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. हालांकि, एनडीए ने अपनी ओर से किसी नाम का ऐलान नहीं किया है. मगर सूत्रों की मानें तो एनडीए की और से वेंकैया नायडू या फिर बंडारू दत्तात्रेय उपराष्ट्रपति के उम्मीदवार हो सकते हैं.
बता दें कि वेंकैया नायडू केंद्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्री हैं और बंडारू दत्तात्रेय केंद्रीय श्रम मंत्री. इन दोनों की नामों की चर्चा इसलिए भी जोरों पर हैं क्योंकि बताया जा रहा है कि एनडीए इन नामों के सहारे दक्षिण भारत को साधने की तैयारी कर रही है.
सूत्रों की मानें तो सोमवार शाम को बीजेपी बैठक कर उप राष्ट्रपति के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है. बताया जा रहा है कि एनडीए की पसंद दक्षिण भारतीय ही हैं. इसलिए वेंकैया नायडू के नाम पर ज्यादा उम्मीद जताई जा रही है.
सूत्रों की मानें तो उप राष्ट्रपति की उम्मीदवारी की रेस में सबसे आगे वेंकैया नायडू का नाम ही आगे चल रहा है, मगर कोई आधिकारिक पुष्टि करने को तैयार नहीं है. माना ये जा रहा है कि इस बारे में अंतिम फैसला पीएम मोदी को करना है. साथ ही खबर ये है कि पीएम मोदी और अमित शाह के बीच में उप राष्ट्रपति की उम्मीदवारी को लेकर विचार-विमर्श हो चुका है.
गौरतलब है कि विपक्ष ने उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है और इनकी तरफ से महात्मा गांधी के परपोते गोपाल कृष्ण गांधी को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं. गोपाल गांधी 2004 से 2009 तक पश्चिम बंगाल के गवर्नर भी रह चुके हैं. उपराष्ट्रपति पद के लिए 5 अगस्त को चुनाव होगा और उसी दिन वोटों की गिनती भी की जाएगी.