राष्ट्रपति चुनाव LIVE: मायावती बोलीं- चुनाव चाहे कोई भी जीते, राष्ट्रपति दलित ही होगा

देश के नए राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी है. संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे.

Advertisement
राष्ट्रपति चुनाव LIVE:  मायावती बोलीं- चुनाव चाहे कोई भी जीते, राष्ट्रपति दलित ही होगा

Admin

  • July 17, 2017 5:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: देश के नए राष्ट्रपति के लिए मतदान जारी है. संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में शाम 5 बजे तक डाले जाएंगे. 
 
राष्ट्रपति पद की रेस के लिए एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद और यूपीए उम्मीदवीर मीरा कुमार के बीच कड़ा मुकाबला है. हालांकि आंकड़ों की मानें तो राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद का पलड़ा काफी भारी बताया जा रहा है.
 
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह 10 बजे अपना वोट ड़ाला. उन्होंने संसद भवन के कमरा नंबर 62 में अपने मतदान का प्रयोग किया.
 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुबह 10.05 बजे राष्ट्रपति चुनाव में मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि राषट्रपति के लिए मतदान प्रारंभ हो गया है और एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद की जीत सुनिश्चित है. 
 
इसके बाद 10 बजकर 20 मिनट पर बीजेपी सांसद और केंद्रीय गिरिराज सिंह ने अपना वोट ड़ाला. उन्होंने कहा कि रामनाथ कोविंद की जीत उतनी ही पक्की है. उन्होंने यह भी कहा कि यूपीए ने हारने के लिए बाबू जगजीवन राम की बेटी मीरा कुमार को टिकट दिया है.
 

Tags

Advertisement