नई दिल्ली: देश का नया राष्ट्रपति कौन होगा आज इस फैसले पर मुहर लगाई जाएगी. दरअसल, देश के 14वें राष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग होगी.
राष्ट्रपति पद के लिए एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का मुकाबला विपक्षी उम्मीदवार मीरा कुमार से कड़ा मुकाबला है. मतदान संसद भवन के अलावा हर राज्य की विधानसभाओं में डाले जाएंगे. चौदहवें राष्ट्रपति के चुनाव के लिए दस बंदे से वोटिंग शुरू हो जाएगी, जो कि शाम 5 बजे तक होगी.
वहीं आंकड़ों की माने तो राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविंद का पलड़ा भारी दिख रहा है. राष्ट्रपति चुनाव में कुल 10,98,903 वोट पड़ेंगे, एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 63 प्रतिशत वोट मिलने की उम्मीद है. NDA के अलावा रामनाथ कोविंद को जेडीयू, AIADMK, BJD, TRS का भी समर्थन हासिल है.
वहीं मीरा कुमार को 18 दलों ने समर्थन का ऐलान किया है लेकिन इन सभी दलों को मिलाकर भी मीरा कुमार के पक्ष में सिर्फ 36% वोट हैं. सोनिया गांधी ने कहा है कि आंकड़े भले उनके खिलाफ हों लेकिन विपक्ष पूरी ताकत से ये लड़ाई लड़ेगा, वहीं पीएम मोदी ने रामनाथ कोविंद की तारीफ करते हुए कहा कि कोविंद जी का सहायक बनना उनका सौभाग्य होगा.