नई दिल्ली: बारिश का मौसम है जहां-तहां पानी भरा हुआ है . लेकिन इसी पानी के बीच ऐसा गड्ढा है, जो किसी को दिखता नहीं और लोग उसमें गिरते जा रहे हैं . दिल्ली के पास से जो तस्वीरें सामने आई हैं. वो आपको सावधान करने वाली हैं.
जिंदगी से जुड़ी हैं में आज आपको इसी हैरान करने वाली वाकया बताएंगे क्योंकि हो सकता है ऐसा गड्ढा आपके आसपास भी हो. सड़क पर मृत्युकुंड है? जिसमें जाने का मतलब मौत है. हम और आप बारिश में जब भी घर से बाहर निकलते हैं, तो अंदेशा नहीं होता, कि बीच सड़क पर गहरा गड्ढा भी हो सकता है.
एक शख्स अपने बीवी और बच्चे के साथ बाइक पर आ रहा था और बाइक का अगला पहिया अंदर धंस जाता है जैसे ही बाइक का पहिया धंसा, बैलेंस बिगड़ गया और महिला बाल-बाल गिरते हुए बचती है. गनीमत रही कि बच्चा महिला के हाथ से नहीं छूटा, वरना हादसा भी हो सकता था.
बता दें कि किसी तरह एक शख्स ने उनकी मदद की और ये लोग मन ही मन कहने लगे, शुक्र है, जान बच गई . कुछ देर बाद एक ऑटो जो तेजी से जा रहा था और उसके साथ भी हादसा होते-होते बच गया. अगर ऑटो की रफ्तार थोड़ी और तेज होती तो शायद पीछे की तरफ बैठा ये लड़का बाहर भी गिर सकता था.
भोजपुरी और हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता रवि किशन ने अपने शानदार करियर में 450…
भाजपा समर्थक सोशल मीडिया पर मनमोहन सिंह की अंतिम यात्रा का वीडियो शेयर कर रहे…
नए साल के अवसर पर वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की…
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया…
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब आलिया राहा को गोद में लेकर…
नितीश ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण का जमकर सामना किया और यादगार शतक जड़ा. नीतीश ने…