नई दिल्ली: बारिश का मौसम है जहां-तहां पानी भरा हुआ है . लेकिन इसी पानी के बीच ऐसा गड्ढा है, जो किसी को दिखता नहीं और लोग उसमें गिरते जा रहे हैं . दिल्ली के पास से जो तस्वीरें सामने आई हैं. वो आपको सावधान करने वाली हैं.
जिंदगी से जुड़ी हैं में आज आपको इसी हैरान करने वाली वाकया बताएंगे क्योंकि हो सकता है ऐसा गड्ढा आपके आसपास भी हो. सड़क पर मृत्युकुंड है? जिसमें जाने का मतलब मौत है. हम और आप बारिश में जब भी घर से बाहर निकलते हैं, तो अंदेशा नहीं होता, कि बीच सड़क पर गहरा गड्ढा भी हो सकता है.
एक शख्स अपने बीवी और बच्चे के साथ बाइक पर आ रहा था और बाइक का अगला पहिया अंदर धंस जाता है जैसे ही बाइक का पहिया धंसा, बैलेंस बिगड़ गया और महिला बाल-बाल गिरते हुए बचती है. गनीमत रही कि बच्चा महिला के हाथ से नहीं छूटा, वरना हादसा भी हो सकता था.
बता दें कि किसी तरह एक शख्स ने उनकी मदद की और ये लोग मन ही मन कहने लगे, शुक्र है, जान बच गई . कुछ देर बाद एक ऑटो जो तेजी से जा रहा था और उसके साथ भी हादसा होते-होते बच गया. अगर ऑटो की रफ्तार थोड़ी और तेज होती तो शायद पीछे की तरफ बैठा ये लड़का बाहर भी गिर सकता था.
दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने 295 मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (सीएमओ) की पदोन्नति को…
एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादीशुदा जिंदगी को खत्म…
आप अपने बालों की सही देखभाल करें ताकि बालों के झड़ने की समस्या से बचा…
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…