नई दिल्ली: पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जन-धन खातों में अभी भी तेजी से पैसे जमा हो रहे हैं. सरकार की ओर से जारी नए आंकड़ों के अनुसार जन-धन खातों में जमा राशि 64 हजार 564 करोड़ रुपए पहुंच चुकी है जो कि नया रिकॉर्ड है.
सरकार ने बताया है कि इन पैसों में से 300 करोड़ रुपए नोटबंदी के पहले 7 महीने में जमा हुए हैं. जून के शुरुआत में देशभर में कुल 28.9 करोड़ जनधन खाते खुले हैं जिनमें से 23.27 करोड़ खाते सरकारी बैंकों में, 4.7 करोड़ खाते क्षेत्रीय और ग्रामीण बैंकों और 92.7 लाख खाते निजी बैंकों में हैं. इन सभी खातों में जमा कुल 64,564 करोड़ रुपए में से 50,800 करोड़ रुपए सरकारी बैंकों के जनधन खातों में जमा हैं.
जबकि 11 हजरा 683 करोड़ रुपए क्षेत्रीय और ग्राणीण बैंकों में जमा है. बाकि 2080.62 करोड़ रुपए निजी बैंकों में जमा है. आरटीआई कहा गया है कि जनधन खातों में जमा इन पैसों में से 311.93 करोड़ रुपए 16 नंवबर 2016 से 14 जून 2017 के बीच जमा हुए हैं. वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी थी.