रामबन : अमरनाथ यात्रा से जुड़ी एक और दिल दहला देने वाली घटना हुई है. अमरनाथ यात्रियों की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें लगभग 16 श्रद्धालुओं के मारे जाने की खबर है तो वहीं 20 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
यह हादसा रामबन के पास हुआ है. जम्मू कश्मीर में रामबन के पास अमरनाथ यात्रियों की एक बस खाई में गिर गई. राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
पहले हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि अमरनाथ यात्रा से जुड़ा पहला मामला अभी कुछ दिनों पहले सामने आया था जब बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें 8 यात्री मारे गए थे तो वहीं 20 घायल हुए थे. इस मामले की जांच करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है.
हमले के मामले में पूछताछ करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर तौसीफ अहमद को भी हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस अमरनाथ आतंकी हमले के मामले में तीनों से पूछताछ कर रही है.