संसद का मानसून सत्र सोमवार (17 जुलाई) से शुरू होने जा रहा है. लेकिन सत्र के शुरू होने से पहले ही इसके हंगामेदार रहने के पूरे आसार है. कांग्रेस ने इशारों में केंद्र सरकार को समझा दिया है कि वो सरकार को मौजूदा मुद्दों पर घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.
Will raise issues of increasing incidents of crime against women,textile workers strike,flood condition in Assam&Darjeeling unrest: GN Azad pic.twitter.com/h5juNui2Xn
— ANI (@ANI_news) July 16, 2017