Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अमरनाथ आतंकी हमला: मरने वालों की संख्या 8 हुई, इलाज के दौरान ललिता बेन की मौत

अमरनाथ आतंकी हमला: मरने वालों की संख्या 8 हुई, इलाज के दौरान ललिता बेन की मौत

अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या अब आठ हो गई है. बीती रात इलाज के दौरान गुजरात की ललिता बेन की भी मौत हो गई.

Advertisement
  • July 16, 2017 3:56 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
अहमदाबाद : अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या अब आठ हो गई है. बीती रात इलाज के दौरान गुजरात की ललिता बेन की भी मौत हो गई.
 
ललिता बेन को इलाज के लिए श्रीनगर के SKIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने बीती रात दम तोड़ दिया. पहले इस हमले में मौके पर ही 7 लोगों की मौत हुई थी और 21 लोग घायल हुए थे.
 
बता दें कि बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें 7 यात्री मारे गए थे तो वहीं 21 घायल हुए थे. इस मामले की जांच करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है. 
 
हमले के मामले में पूछताछ करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर तौसीफ अहमद को भी हिरासत में लिया है. इसके अलावा पुलिस ने दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया है. पुलिस अमरनाथ आतंकी हमले के मामले में तीनों से पूछताछ कर रही है. 
 
इसके अलावा अमरनाथ हमले के बाद सेना ने ‘ऑपरेशन क्लीन कश्मीर’ भी चला दिया है. इसके तहत सेना ढूंढ-ढूंढकर कर आतंकियों का सफाया कर रही है.

Tags

Advertisement