नई दिल्ली : संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे पहले रविवार (16 जुलाई) को आज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के द्वारा मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक संसद भवन में शुरु हो गई है. वहीं इस बैठक में जेडीयू की ओर से कोई नेता शामिल नहीं हुआ है. जेडीयू नेता केसी त्यागी ने इस बारे में बताया कि शरद यादव समेत सभी सांसद बिजी हैं, इसलिए वो इस बैठक में शामिल नहीं हो सकें
बता दें कि संसद का मानसून सत्र 17 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगा. मानसून सत्र के पहले दिन हो सकता है लोकसभा सदस्य विनोद खन्ना और राज्यसभा सदस्य पल्लवी रेड्डी के निधन की वजह से कामकाज न हो.
इस साल का मानसून सत्र काफी हंगामेदार हो सकता है. एक तरफ मोदी सरकार के तीन साल तो दूसरी ओर देश में किसानों का आंदोलन विपक्ष के लिए बड़ा मुद्दा हो सकता है. सबसे खास बात ये है कि इसी सत्र के दौरान राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी निर्णायक स्थिति सामने आ सकती है.
संसद सत्र के दौरान ही राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनाव होंगे. इस चुनाव के लिए 17 जुलाई को वोटिंग होगी और 20 जुलाई को काउंटिंग की जाएगी.मानसून सत्र में विपक्ष के पास कुछ ऐसे बड़े मुद्दे हैं जिसकी सहायता से वो सरकार को घेरने के लिए हर संभव प्रयास करेगा.