बिहार : राजनीतिक उठापटक पर JDU विधायकों की बैठक आज, तेजस्वी यादव पर फैसला संभव

बिहार में सियासी घमासान जारी है. आरजेडी-जेडीयू विवाद मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. इसी राजनीतिक उठापटक के बीच आज जेडीयू के विधायकों की नीतीश कुमार के आवास पर अहम बैठक होने वाली है.

Advertisement
बिहार : राजनीतिक उठापटक पर JDU विधायकों की बैठक आज, तेजस्वी यादव पर फैसला संभव

Admin

  • July 16, 2017 2:44 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना : बिहार में सियासी घमासान जारी है. आरजेडी-जेडीयू विवाद मामला अभी थमता नजर नहीं आ रहा है. इसी राजनीतिक उठापटक के बीच आज जेडीयू के विधायकों की नीतीश कुमार के आवास पर अहम बैठक होने वाली है. तेजस्वी के इस्तीफे पर लालू की सफाई के बाद अब फैसला नीतीश कुमार को करना है.
 
माना जा रहा है कि रविवार को जेडीयू विधायकों की होने वाली बैठक में तेजस्वी यादव मामले में पार्टी और सीएम नीतीश कुमार अपनी चुप्पी तोड़कर बडा फैसला ले सकते हैं. सूत्रों की मानें तो सीएम नीतीश कुमार के पास दो ही ऑप्शन हैं. या तो वे लालू यादव की शर्त मान लें या फिर गठबंधन तोड़ दें.
 
   
हालांकि, खबर ये भी है कि रविवार शाम को पटना में आरजेडी और कांग्रेस ने विधायक दल की संयुक्त बैठक बुलाई है. बताया जा रहा है कि ये बैठक मुख्य रूप से राष्ट्रपति चुनाव को लेकर है. मगर इस बैठक में तेजस्वी यादव प्रकरण पर भी बातचीत हो सकती है. 
 
 
बता दें कि इससे पहले कल लालू प्रसाद ने कहा था कि उनके संपत्ति का ब्योरा सीएम नीतीश कुमार और जनता के सामने है और तेजस्वी यादव किसी भी कीमत पर उप मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगे. वहीं, बिहार बीजेपी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने राजद-जदयू विवाद को राजनीतिक साजिश करार दिया था. 

ये भी पढ़ें- तेजस्वी यादव को बर्खास्त करने के अलावा नीतीश कुमार के पास क्या है विकल्प?

Tags

Advertisement