Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • KGMC के ट्रामा सेंटर में आग लगने से मचा हडकंप, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

KGMC के ट्रामा सेंटर में आग लगने से मचा हडकंप, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMC) के ट्रामा सेंटर में शनिवार को सेकेंड फ्लोर पर आग लगने हड़कंप मच गया. आग बुझाने में दमकल की 15 गाड़ियां पहुंच गई हैं. अस्तपताल की खिड़कियों को तोड़ दिया गया है, जिससे घुएं के कारण किसी की जान न जाए.

Advertisement
  • July 15, 2017 5:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMC) के ट्रामा सेंटर में शनिवार को सेकेंड फ्लोर पर आग लगने हड़कंप मच गया. आग बुझाने में दमकल की 15 गाड़ियां पहुंच गई हैं. अस्तपताल की खिड़कियों को तोड़ दिया गया है, जिससे घुएं के कारण किसी की जान न जाए.
 
बताया जा रहा है जिस वक्त ट्रामा सेंटर में आग लगी थी, वहां 11 मरीज मौजूद थे. हालांकि उन्हें निकाल लिया गया है. आग किन कारणों से लगी अभी इस बात का पता नहीं लगा है, लेकिन बताया जा रहा है कि आग शॉट सर्किट के कारण लगी है. आग की भयावहता को देखते हुए तीसरी और चौथी मंजिल से के मरीजों को निकालकर दूसरे अस्तपतालों में शिफ्ट कर दिया गया है. 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आग लगने की घटना को तत्काल सज्ञान लेते हुए राहत एवं बचाव के कामों को युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मण्डलायुक्त लखनऊ को घटना की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं. घटना की जानकारी मिलते हुए मेडिकल कॉलेज प्रशासन और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची है. आग पर काबू पा लिया गया है. 

Tags

Advertisement