आखिर इस रहस्यमयी बीच पर अचानक आया तूफान पलभर में छूमंतर क्यों हो जाता है

नई दिल्ली: इंडिया न्यूज शो ‘ज़िंदगी जरूरी है’ में आज रोमांच के शौकीन लोगों की ऐसी कहानी बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप चौंक जाएंगे. जिन्हें हर पल खतरे से टकराने का जुनून है. इन लोगों के लिए मौत को चैलेंज करना कैसे ज़िंदगी पर भारी पड़ सकता है.
ये वीडियो दुनियाभर के रोमांचजादों के लिए बहुत बड़ा सबक है. जिसे हम और आप रोमांच कहते हैं. वो जुनून कुछ तरह जानलेवा बन जाता है. ये सैंट मार्टिन का प्रिंसेस जूलियाना एयरपोर्ट है और इस एयरपोर्ट के बिल्कुल नजदीक है माहो बीच पर जो भी सैलानी आता है. वो प्लेन को बिलकुल नजदीक से उड़ते हुए देखता हैं. सिर से महज 50 मीटर ऊपर, कुछ इस तरह इस दौरान जेट ब्लास्ट भी होता है.
ये तस्वीर हम इसलिए नहीं दिखा रहे कि इसमें रोमांच है. रोमांच लेने का जुनून है बल्कि इसलिए दिखा रहे हैं कि 15 जुलाई को 57 साल की महिला की ऐसे ही रोमांच लेते वक्त मौत हो गई. ज़िंदगी ज़रूरी है कि सबसे बड़ी तस्वीर है. ये दरअसल 57 साल की महिला, जो न्यूज़ीलैंड से माहो बीच जेट ब्लास्ट देखने पहुंची थी वो भी कुछ इसी तरह लोहे की ग्रिल पकड़कर जेट ब्लास्ट का लुत्फ उठाना चाहती थी.
जैसे ही जेट ब्लास्ट हुआ बीच पर हवा तेज हो गई. चारों तरफ धुआं उड़ने लगा और जेट ब्लास्ट इतना जोरदार कि हवा का तेज झोंके से महिला के कदम लड़खड़ाने लगे. उसने दोनों हाथों से ग्रिल पर पकड़ बनानी चाही, लेकिन हिम्मत जवाब दे गई और फिर पास ही बने कंक्रीट के ब्लॉक से टकरा गई. ये वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन न्यूजीलैंड के महिला के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. महिला का हाथ ग्रिल से छूटा है वो हवा के झोंके के साथ उड़ी और उसका सिर धड़ाम से.
ये हादसा बता रहा है कि लोग जहां रोमांच खोजते हैं, वहां मौत की आहट भी छिपी होती है. ये फोटोग्राफर खुशकिस्मत था, जो उड़ते हुए प्लेन के बाद आए जोरदार झोंके से लड़खड़ाकर वहीं गिर गया. वरना कंक्रीट का ब्लॉक भी इससे ज्यादा दूर नहीं था. जान जोखिम में डालने वाले ऐसे सैलानियों की संख्या कम नहीं, बल्कि बहुत ज्यादा है.
admin

Recent Posts

महाराष्ट्र में महाबेईज्ज़ती के बाद प्रियंका ने कांग्रेस को खूब लताड़ा, राहुल की इस ख़ास महिला नेता पर फोड़ा ठीकरा!

सोलापुर दक्षिण सीट पर धर्मराज कडाड़ी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। उन्हें सुशील कुमार शिंदे…

23 minutes ago

अब संन्यास लेंगे महाराष्ट्र के चाणक्य! चुनाव में करारी हार के बाद शरद पवार ने कहा- मैं घर पर..

शरद पवार ने साफ शब्दों में कहा कि विरोधी मेरे रिटायरमेंट का समय न बताएं। …

33 minutes ago

‘अल्लाह की अदालत से कोई नहीं बचेगा’ बोलने पर जिया उर रहमान पर भड़के नरसिंहानंद, कहा इसकी जांच करो

महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती गिरि ने सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने…

1 hour ago

योगी की पुलिस ने दंगाइयों को इतना कूटा सब अल्लाह अल्लाह लगे चिल्लाने, संभल हिंसा का खतरनाक Video वायरल

फोर्स ने आते ही एक्शन लेना शुरू कर दिया और कट्टरपंथियों पर लाठीचार्ज कर दिया।…

1 hour ago