पावन माह सावन में गंगा नहाने गये शख्स को मां गंगा ने अपने गोद में ही समा लिया

बारिश की कई वीडियो काफी वायरल हो रही है. आधे हिंदुस्तान में बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा है. 10 से ज्यादा राज्यों में इस वक्त ज़मीन पर तबाही तैर रही है. मुसीबत की बारिश और तबाही वाली बाढ़ ने अब तक करीब 75 लोगों की जान ले ली है.

Advertisement
पावन माह सावन में गंगा नहाने गये शख्स को मां गंगा ने अपने गोद में ही समा लिया

Admin

  • July 15, 2017 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: बारिश की कई वीडियो काफी वायरल हो रही है. आधे हिंदुस्तान में बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा है. 10 से ज्यादा राज्यों में इस वक्त ज़मीन पर तबाही तैर रही है. मुसीबत की बारिश और तबाही वाली बाढ़ ने अब तक करीब 75 लोगों की जान ले ली है.

अकेले असम में 55 लोग पानी के प्रहार में दम तोड़ चुके हैं. गंगा नदी के तेज उफान में चार लोग फंसे हैं. जिंदगी बचाने के लिए चारों लोग हाथ-पांव मार रहे हैं. सावन के महीने में गंगा नदी उफान पर है. और यहां जिंदगी बचाने की जद्दोजहद चल रही है.

बता दें कि बीच नदी में फंसे चारों लोग नदी की तेज धारा को चीरकर बाहर निकलना चाहते हैं, घाट किनारे सैकड़ों लोग इनकी सलामती की दुआ कर रहे हैं. लेकिन सबके मन में यही सवाल कि क्या चारों लोग सही-सलामत नदी से निकल पाएंगे ? तस्वीरों में दिख रहा है कि दो लोग लाइफ सेविंग जैकेट पहने हुए हैं.
 
दोनों ने मिलकर जिस शख्स को पकड़ रखा है वो डूब रहा था. इसी को बचाने की यहां जंग चल रही है. रेस्क्यू के दौरान कुछ दूर तैरने के बाद इनके पैरों को जमीन मिली तो जान में जान आई.
 
इस बीच किनारे से रेस्क्यू टीम के एक सदस्य ने लाइफ सेविंग ट्यूब फेंकी. लेकिन तब तक ये लोग नदी किनारे पहुंच चुके थे. नदी किनारे पहुंचकर लड़के ने जंजीर पकड़ी तो रेस्क्यू टीम के सद्स्य ने उसका हाथ छुड़ाया और उसे जंजीर के उस पार पहुंचाया है.

Tags

Advertisement