परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है- अमित शाह

दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण इन तीन नासूरों ने देश की राजनीति का बहुत नुकसान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश की नीतियां देश की समस्याओं के अनुरूप बन रही हैं.

Advertisement
परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति ने देश का बहुत नुकसान किया है- अमित शाह

Admin

  • July 15, 2017 2:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली : दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टिकरण इन तीन नासूरों ने देश की राजनीति का बहुत नुकसान किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि आज देश की नीतियां देश की समस्याओं के अनुरूप बन रही हैं.
 
दिल्ली में अमित शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी- हिज विजन ऑफ एजुकेशन बुक को लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुकर्जी जी ने जनसंघ की स्थापना सत्ता के लिए नहीं बल्कि सिद्धान्तों और नीतियों के कारण की थी.
 
 
साथ ही उन्होंने इतिहासकारों पर आरोप लगाते हुए कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जीवन, उनके योगदान, विचार और उनकी सिद्धियों को देखें तो इतिहास और उसको लिखने वालों ने उनके साथ अन्याय किया है. 
बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह संगठन को मजबूत करने के इरादे से दो दिनों तक दिल्ली में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. यहां उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं, जहां वो पार्टी को मजबूत करने की दिशा में भी काम करेंगे. 
 

Tags

Advertisement