Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जारी रहेगी लापता जवान जहूर अहमद की तलाश, आतंकवादी संगठन में शामिल होने की पुष्टि नहीं : लेफ्टिनेंट संधू

जारी रहेगी लापता जवान जहूर अहमद की तलाश, आतंकवादी संगठन में शामिल होने की पुष्टि नहीं : लेफ्टिनेंट संधू

श्रीनगर : पिछले सप्ताह कश्‍मीर में सेना के कैंप से हथियार समेत गायब जवान जहूर अहमद ठोकर के बारे में आज लेफ्टिनेंट जेएस संधू ने बताया कि आर्मी उसे लगातार खोज रही है. साथ ही ठोकर के अभी किसी भी आतंकी संगठन से जुड़ने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.     वहीं अमरनाथ यात्रा […]

Advertisement
  • July 15, 2017 9:59 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
श्रीनगर : पिछले सप्ताह कश्‍मीर में सेना के कैंप से हथियार समेत गायब जवान जहूर अहमद ठोकर के बारे में आज लेफ्टिनेंट जेएस संधू ने बताया कि आर्मी उसे लगातार खोज रही है. साथ ही ठोकर के अभी किसी भी आतंकी संगठन से जुड़ने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं.  
 
वहीं अमरनाथ यात्रा पर हमले के बाद सेना की कार्रवाई पर बोलते हुए जीओसी 15 कॉर्प्स लेफ्टिनेंट जनरल जेएस संधु ने कहा कि अमरनाथ यात्रा पर हमला एक झटका है. लेकिन हम अपने ऑपरेशन जारी रखेंगे और आतंकियों का सफाया करते रहेंगे.
 
 
संधू ने कहा कि कश्मीर में स्थिति नियंत्रण में है. सेना स्थितियों के खराब या चिंताजनक होने को लेकर अत्यधिक चिंतित नहीं है. स्थिति नियंत्रण में रहेगी. उन्होंने साथ ही कहा कि घाटी के युवा ‘देश की सेवा के लिए तत्पर हैं’.  
 
बता दें कि छह जुलाई को टेरिटोरियल आर्मी की 173 बटालियन के जवान ठाकुर के गंतमुला इलाके से अपने शिविर से एक एके-47 राइफल सहित लापता हो गए थे.

Tags

Advertisement