Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बंगाल : रेप विवाद पर BJP-TMC आमने सामने, रूपा गांगुली के बयान पर सोबंदीब चट्टोपाध्याय का पलटवार

बंगाल : रेप विवाद पर BJP-TMC आमने सामने, रूपा गांगुली के बयान पर सोबंदीब चट्टोपाध्याय का पलटवार

बीजेपी नेता रूपा गांगुली के रेप पर विवादास्पद बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता और मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने रुपा पर तीखा पटलवार किया है.

Advertisement
  • July 15, 2017 4:13 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
कोलकाता : बीजेपी नेता रूपा गांगुली के रेप पर विवादास्पद बयान के बाद तृणमूल कांग्रेस नेता और मंत्री सोभनदेब चट्टोपाध्याय ने रुपा पर तीखा पटलवार किया है. चट्टोपाध्याय ने कहा कि एक समझदार व्यक्ति अपने राज्य के बारे में ऐसी भाषा का उपयोग नहीं कर सकता है. उन्होंने पूछा कि रुपा ये बताएं कि बंगाल में उनके साथ कितने बार रेप हुआ है.
 
रुपा के बयान के बाद टीएमसी नेता चट्टोपाध्याय ने कहा कि इससे पहले कि वह किसी और पर आरोप लगाए, सबसे पहले रुपा ये बताए कि बंगाल में उनके साथ कितने बार रेप हुआ है. उसके बाद उनके बयान के पीछे की सच्चाई पूरी हो जाएगी.
 
इससे पहले रुपा गांगुली ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि टीएमसी और कांग्रेस के नेता अपनी पत्नी और बेटियों को 15 दिन के लिए बंगाल भेजकर देखें कि वो रेप से बच जाती हैं क्या? उन्होंने कहा था कि अगर वो 15 दिन बंगाल में रहकर रेप से बच जाती हैं, तो वे अपना बयान वापस ले लेंगी. 
 
 
रूपा गांगुली ने ममता सरकार पर हमला बोलते हुए कहा था कि राज्य में लोकतंत्र मर चुका है. सरकार का कोई भी अधिकारी अपना काम नहीं कर रहा है. अगर किसी के पास सिफारिश नहीं है तो उसका काम नहीं हो सकता है. 
 
बता दें कि अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर हिंसा की मार से जूझ रहे बंगाल में हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट से बशीरहाट इलाके में हिंसा फैल गई थी. हिंसा के बाद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में एक बीजेपी नेता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बीजेपी नेता रूपा गांगुली को हिंसा प्रभावित इलाके में जाने से पुलिस ने रोक लिया था.

Tags

Advertisement