श्रीनगर : जम्मू कश्मरी पुलिस ने अनंतनाग में अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले को लेकर पीडीपी विधायक एजाज अहमद मीर के ड्राइवर तौसीफ अहमद को हिरासत में लिया है. फिलहाल पुलिस तौसीफ से पूछताछ कर रही है.
पुलिस ने बताया है कि आतंकवाद से जुड़े एक मामले को लेकर पूछताछ करने के लिए तौसीफ को हिरासत में लिया गया है. साथ ही पुलिस ने ये जानकारी भी दी कि तौसीफ के अलावा दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लिया गया है.
आईजीपी मुनीर खान ने बताया है कि तौसीफ का आतंकियों से लिंक होने की खबर सामने आई है, इसलिए इस मामले में इससे पूछताछ की जा रही है. तौसीफ को 7 महीने पहले ही जम्मू-कश्मीर पुलिस के सिक्यॉरिटी विंग से हटाकर पीडीपी विधायक के ड्राइवर के रूप में तैनात किया गया था.
बता दें कि बाबा बर्फानी के दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं की बस पर कुछ आतंकियों ने हमला कर दिया था. जिसमें 7 यात्री मारे गए थे तो वहीं 21 घायल हुए थे. इस मामले की जांच करने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को 6 सदस्यीय एसआईटी का गठन किया है.