नई दिल्ली: यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद शुक्रवार को संसद भवन की सुरक्षा और बढ़ा दी गई. संसद का सत्र 17 जुलाई से शुरु हो रहा है और उत्तर प्रदेश की घटना को देखते हुए आज पूरे परिसर की सुरक्षा जांच की गई. एक स्पेशल जांच टीम ने संसद भवन के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली. राज्यसभा और लोकसभा के अलावा सेन्ट्रल हॉल की सभी सीटों के नीचे तलाशी ली गई.
इस काम में आधा दर्जन से ज्यादा खोजी कुत्तों को भी लगाया गया था. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के चैंबर के कोने-कोने को खंगाला गया और यहां के एसी के टनल को खोलकर भी देखा गया. वैसे हर दिन एक टीम संसद भवन की रुटीन जांच करती है. लेकिन लखनऊ की घटना के बाद इसे सख्ती से किया जा रहा.
मॉनसून सत्र को लेकर इस बार संसद भवन में बड़े सुरक्षा बदलाव किए गए हैं. संसद भवन के सभी एंट्री प्वाइंट पर अब मेटल डिटेक्टर के साथ स्निफर डॉग तैनात रहेंगे. संसद भवन की सुरक्षा को चार घेरों में रखा जाता है और अब हम आपको आप ग्राफिक्स के जरिए ये दिखा रहे हैं कि ये सुरक्षा घेरा है क्या और होता कैसा है.
पहला लेयर वॉच एंड वार्ड का होता है, जिसमें दिल्ली पुलिस, NDRF और CRPF के जवान रहते हैं. दूसरे सुरक्षा घेरे में इंटेलिजेंस ब्यूरो के लोग सादे कपड़े में तैनात रहते हैं. तीसरे सुरक्षा घेरे में स्निफर डॉग के साथ CRPF के जवानों की तैनाती रहती है. चौथा घेरा एक बार फिर वॉच एंड वार्ड का होता है जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहते हैं.