नई दिल्ली: इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस को खास बनाने के लिए केंद्र सरकार विश्व योगा डे की तर्ज पर विदेशों में भी इस दिन को स्पेशल बनाने की तैयारी कर रही है. इस साल देश की आजादी के 70 साल पूरे हो रहे हैं इसलिए मोदी सरकार इसको यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम करने की तैयारी में लगी हुई है. इस साल के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकार देश के साथ-साथ विदेश में भी उसी तरह समारोह का आयोजन करेगी जिस तरह से अंतराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर हुए थे.
सरकार इस साल स्वतंत्रता दिवस के लिए जश्न का थीम ‘आजादी 70’ रखा गया है. स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों को भव्य रूप देने और इसके प्रचार प्रसार के लिए सूचना एवं प्रसारण, रक्षा और विदेश मंत्रालय मिलकर काम कर रहे हैं. मंत्रालयों के योगदान से 12 से 18 अगस्त तक सिरीफोर्ट में विशेष फिल्म समारोह का आयोजन किया जाएगा. जबकि राजपथ लॉन में इक सप्ताह तक अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
देश में प्रचार-प्रसाक का काम सूचना एवं प्रसारम मंत्रालय करेगा तो विदेशों में भारतीय दूतावास और उच्चायोग को यह जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. बताया जा रहा है कि इस स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे के साथ अगर आप अपनी सेल्फी पोस्ट करते हैं तो सरकार के ट्विटर हैंडल से उसे री-ट्वीट किया जा जाएगा.
सूचना एवं प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू के निर्देश पर प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने सभी मिनिस्ट्री को पत्र लिखकर 70वें स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर विशेष लेख लिखने को कहा है. एक अधिकारी के अनुसार इस बार थीन स्वतंत्रता के बाद देश की ओर से की गई समग्र प्रगति होगी, लेकिन विशेष पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में पिछले तीन सालों में हासिल की गई उपलब्धियों पर होगा.