नई दिल्ली : किसी देश की सरकार कैसा काम कर रही है, इसका सही-सही रिपोर्ट कार्ड जनता ही दे सकती है. किसी भी देश के विकास के लिए सबसे जरूरी होता है वहां के नागरिकों का अपनी सरकार पर भरोसा होना और भारत की मोदी सरकार ने ये भरोसा हासिल कर लिया है.
जी हां, देश की जनता को सरकार पर पूरा भरोसा है. सरकार पर जनता के भरोसे के मामले में भारत अब नंबर वन बन गया है. यह दावा फोर्ब्स मैगजीन के एक सर्वे में किया गया है. फोर्ब्स मैगजीन की लिस्ट के मुताबिक भारत में सबसे अधिक 73 फीसदी लोगों को अपनी सरकार पर भरोसा है.
जहां इस लिस्ट में भारत पहले नंबर पर है तो वहीं ग्रीस सबसे निचले पायदान पर है. भारत सरकार पर जहां 73 फीसदी लोग भरोसा करते हैं तो वहीं कनाडा सरकार पर वहां की 62 फीसदी जनता भरोसा करती है. इसके साथ ही इस लिस्ट में कनाडा दूसरे पायदान पर है.
सरकार पर जनता के भरोसे के मामले में भारत ने अमेरिका और रूस को भी पछाड़ दिया है. इस लिस्ट में रूस और तुर्की तीसरे नंबर पर हैं तो अमेरिका 10वें पायदान पर है. बता दें कि इस लिस्ट में कुल 15 देशों को शामिल किया गया है.
यहां देखें कौन सा देश है किस पायदान पर
भारत – पहला – 73 फीसदी जनता को भरोसा
कनाडा – दूसरे – 62 फीसदी जनता को भरोसा
तुर्की और रूस – तीसरे- 58 फीसदी जनता को भरोसा
जर्मनी – चौथे – 55 फीसदी जनता को भरोसा
दक्षिण अफ्रीका- पांचवें – 48 फीसदी
ऑस्ट्रेलिया – छठवें – 45 फीसदी जनता को भरोसा
यूनाइटेड किंगडम – सातवें – 41 फीसदी जनता को भरोसा
जापान – आठवें – 36 फीसदी जनता को भरोसा
यूनाइटेड स्टेट्स – नौवें – 30 फीसदी जनता को भरोसा
स्पेन – दसवें – 30 फीसदी जनता को भरोसा
फ्रांस – ग्यारहवें – 28 फीसदी जनता को भरोसा
ब्राजील – बारहवें – 26 फीसदी जनता को भरोसा
साउथ कोरिया – तेरहवें – 24 फीसदी जनता को भरोसा
ग्रीस – चौदहवें – 13 फीसदी जनता को भरोसा