श्रीनगर: अमरनाथ यात्रियों पर हमले के बाद कश्मीर घाटी में आतंकियों के खिलाफ सबसे बड़ा सर्च ऑपरेशन चल रहा है. इस बीच कश्मीरी आतंकियों के क्रिकेट खेलने का एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के कुछ आतंकी झाड़ियों के बीच क्रिकेट मैच खेल रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो साउथ कश्मीर के पुलवामा इलाके का है. वीडियो में करीब आधा दर्जन आतंकी क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं. आतंकियों ने विकेट की जगह AK47 रायफल लगाई हुई है और क्रिकेट खेल रहे हैं. ये वीडियो कब का है, ये अब तक साफ नहीं है. यही नहीं वीडियो के बैकग्राउंड में एक ऊर्दू गीत भी बज रहा है.
लश्कर और हिजबुल अपने आतंकियों के ऐसे वीडियो अक्सर प्रोपेगैंडा के तहत सोशल मीडिया में वायरल करते रहते हैं. ये वीडियो भी उसी कड़ी का हिस्सा हो सकता है क्योंकि इस वीडियो को पहले एडिट किया गया है और उसके बाद उसे सोशल मीडिया में डाला गया है.
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार को अमरनाथ यात्रियों की गाड़ी पर आतंकी हमला हो गया था. आतंकियों ने यात्रियों के बस पर अंधाधुंध फायरिंग की है. जिसमें 7 अमरनाथ यात्रियों की मौत हो गई है. जिसमें 6 महिला और 1 पुरुष शामिल है और 15 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे. हमले में लश्कर-ए-तैयबा का हाथ बताया जा रहा है. हमले का मास्टरमाइंड पाकिस्तानी आतंकी इस्माइल है. सूत्रों के हवाले से ये खबर सामने आई है कि इस आतंकी हमले में तीन से पांच आतंकी शामिल थे.
इस हमले पूरे देश में विरोध किया जा रहा है. सीएम महबूबा ने हमले को कश्मीरियों और मुसलमानों के नाम पर धब्बा बताया. वहीं कश्मीर में अलगाववादी नेताओं ने साझा बयान में हमले की कड़ी निंदा की है. नेताओं ने कहा है कि अमरनाथ यात्रियों को मारने वाले इंसानियत और इस्लाम के दुश्मन हैं.