गुरदासपुर. पंजाब के गुरुदासपुर जिले में हुए आतंकी हमले की वीडियो फुटेज इंडिया न्यूज के हाथ लगी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार आतंकी अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दे रहे हैं और हमारे जवान उनका बहादुरी से मुकाबला कर उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं.
गुरदासपुर. पंजाब के गुरुदासपुर जिले में हुए आतंकी हमला करने वाले आतंकियों की CCTV फुटेज इंडिया न्यूज के हाथ लगी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार आतंकी गोलियां बरसाते हुए थाने की तरफ बढ़ रहे हैं.
इससे पहले प्रारंभिक जांच से संकेत मिला है कि लश्कर ए तैयबा के तीनों संदिग्ध आतंकवादियों ने पाकिस्तान के नजदीक बामियाल गांव से प्रवेश किया था.फॉरेंसिक टीम आतंकियों के पास से मिले जीपीएस और कंपास से यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि हमलावर कहां-कहां से गुजरे थे.
जीपीएस को फॉरेंसिक परीक्षण के लिए भेज दिया गया है. पंजाब पुलिस ने बताया कि देवेंद्र पाल सहगल और अश्विनी कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी. जांच के तहत टीम ने दीनानगर थाने के पास स्थित एक इमारत का दौरा किया जहां आतंकी मुठभेड़ में मारे जाने से पहले छिपे हुए थे.