अहमदाबाद: इंडियन कोस्टगार्ड ने गुजरात में भारतीय समुद्री सीमा में घूम रहे संदिग्ध विदेशी जहाज को पकड़ा है. जहाज में सवार 6 लोगों से पूछताछ हो रही है. इनसे कई सैटेलाइट फोन बरामद हुए हैं. भारतीय समुद्री सीमा में पकड़ा गया ये जहाज यमन का है. जिस पर 6 लोग सवार थे, इनमें 3 यमन के, 2 तंजानिया और एक सोमालिया का नागरिक है.
20 दिनों में दूसरी बार संदिग्ध जहाज मिला है. संभावित आतंकी घटना के मद्देनजर कोस्ट गार्ड पकड़े गए जहाजों के क्रु सदस्यों से कड़ी पूछताछ कर रहे हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों के पास हाई रेंज का थूराया सैटेलाइट फोन भी बरामद किया है. बताया जाता है कि आतंकी ज्यादातर ये फोन प्रयोग में लाते हैं.
इन लोगों के पहचान पत्र को लेकर भी संदेह जताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक दोनों शिप विदेशी पोर्ट से निकली है, इन लोगों के पास भारतीय पोर्ट में घुसने की अनुमति नहीं है. हालांकि जहाज में बैठे लोगों का कहना है कि वह गलती से भारतीय सीमा में घुस आए थे, जिसके चलते कोस्ट गार्ड ने इनकी भूमिका पर संदेह जताया है.
बता दें कि इससे पहले गुजरात पोर्ट के पास इंडियन कोस्टगार्ड ने 26 पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ लिया था. इन लोगों की नावें लकड़ी की न होकर रबर की थीं इसलिए संदेह और भी बढ़ गया. बता दें कि मुंबई हमले को अंजाम देने वाले सभी आतंकी भी समुंद्र के रास्ते ही मुंबई में घुसे थे.